केएच मेमोरियल में मना वन-महोत्सव

kh memorial school, bhilaiभिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया। प्री प्रायमरी विंग के बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों में छोटे छोटे पौधे लाकर सीनियर्स को सौंप दिया जिन्होंने इन्हें रोप कर पृथ्वी को हरा भरा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शाला के 11वीं एवं 12वीं के बच्चों ने पासआउट्स की याद में पौधे रोप कर उनके यादों को अक्षुण्ण बनाया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा एवं उप प्राचार्य एम पुण्यवती रेड्डी भी उपस्थित थीं। Read Morekh memorial school, bhilaiइस अवसर पर प्राचार्य ने जीवन में वनों की महत्ता तथा इसकी सुरक्षा के लिए संभव उपायों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से विकसित और विकासशील देश अपनी जरूरतों के लिए प्रकृति और पर्यावरण से छेड़छाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं का दोहन आवश्यक है वहीं दूसरी तरफ हमें इसकी प्रतिपूर्ति के लिए भी निरंतर सचेष्ट रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *