रूसा टीम ने देखी मॉडल कालेज की जमीन

dhanora model college rusaदुर्ग। जिले के पहले मॉडल कम रेसिडेंशियल कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन का चयन हो गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर आज एक टीम ने धनोरा स्थित सरकारी जमीन का निरीक्षण किया और मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए इसका चयन किया। चयनित जमीन का प्रस्ताव अब उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। जहां से सहमति मिलने के बाद कॉलेज परिसर का निर्माण शुरु किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने दुर्ग सहित राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर में मॉडल कॉलेज संचालित करने की योजना बनाई है। Read Moreअभी तक किसी भी जिले में मॉडल कॉलेज का निर्माण शुरु नहीं हुआ है। सभी जगह उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। जिले के मॉडल कॉलेज के लिए भी भूमी चयन के कवायद काफी समय से चल रही थी। शासकीय वीवायटी साईंस कॉलेज के प्राचार्य सुशिल चंद्र तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एक टीम ने धनोरा स्थित 14 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। धनोरा बस्ती के बाद स्थित इस जमीन की दोनों तरफ सड़कें है। नगर से इसकी दूरी पांच किलोमिटर से ज्यादा नहीं है। इसलिए शहर से इसकी कनेक्टीवीटी भी बनी रहेगी।
ऐसा होगा मॉडल कॉलेज
मॉडल कॉलेज को रेसिडेंशियल कॉलेज की तरह डेवलप िकया जाएगा। इसमें विद्याथिर्यों व प्राध्यपकों दोनों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। कॉलेज परिसर में एक साथ रहने से विद्यार्थी कभी भी अपनी शंका का निवारण प्राध्यपकों से मार्गदर्शन ले कर ले सकेंगे। परिसर में भी कैटिंन रहेगा जहां पर सभी के लिए भोजन, चाय नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। इसमें आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *