साइंस कालेज कैम्पस मेें 12 बच्चों का चयन

science college durg ICICI placementदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में प्रतिष्ठित बैंक आईसीआईसीआई का कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया जिसमें 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें अंतिम रूप से 12 विद्यार्थियों का चयन जूनियर आफिसर के पद पर किया गया। बैंक के अधिकारी नितिन पटेल एवं स्थानीय शाखा प्रबंधक अमित शर्मा ने प्रारंभ में बैंकिंग क्षेत्र के संबंंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा कार्य प्रणाली से अवगत कराया। Read Moreइसके पश्चात साक्षात्कार आयोजित किया गया। चयनित विद्यार्थियों में कु. ज्योति ठाकुर, कु. हेमा ठाकुर, कु. स्वाति बंछोर, कु. प्रिया शर्मा, ऋषि कुमार सोनी, गोपाल दास, क्षमा साहू, श्यामा धुर्वे, सरला राय, सुनीता यादव, किरण कुमार तथा दीक्षा सिंह है। इन चयनित विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर नियुक्ति पत्र जारी किए जावेंगे। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ अजय सिंह ने जानकारी दी कि भविष्य में कुछ और कंपनियां अपना कैम्पस सलेक्शन आयोजित करेंगी। डॉ अनुपमा कश्यप, डॉ सपना शर्मा तथा डॉ अजय पिल्लई ने कैंपस इंटरव्यू में सक्रिय भागीदारी की तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *