वैशालीनगर कॉलेज में ई-क्लास रूम का शुभारंभ

rajendra arora mahesh sharmaभिलाई निगम सभापति राजेन्द्र अरोरा ने दी कई सौगातें
भिलाई। शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर में स्मार्ट क्लास रूम एवं ई-लर्निंग का शुभारंभ हुआ। नगर पालिक निगम के सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा ने की। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. शर्मा ने शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सभापति राजेन्द्र अरोरा का स्वागत किया।  श्री अरोरा ने सर्वप्रथम महाविद्यालय की उपब्धियां जानकर उसको नमन किया। प्राचार्य डॉ. शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षण एवं शिक्षणेतर, खेल आदि में संस्था की प्रगति को प्रणाम किया। इन सफलताओं में अपनी एवं निगम की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने पांच एल.सी.डी. प्रोजेक्टर भेंट करते हुए आने वाले समय में यथाशीघ्र पांच लेपटॉप देने की भी घोषणा की। छात्रों के लिए एवं महिला स्टॉफ के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने हेतु वर्क आर्डर जारी होने की भी सूचना दी। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में महाविद्यालय परिसर को चमकाया जाएगा। खरपतवार और झाड़ियाँ नष्ट कराकर गंदगी को नष्ट किया जाएगा। महाविद्यालय हेतु भवन विस्तार तथा मरम्मत हेतु एक करोड़ की राशि देने हेतु शासन को पत्र पे्रषित करेंगे। Read More
vaishali nagar college bhilaiडॉ. महेशचन्द्र शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय को सौगात देने के लिए सभापति श्री अरोरा की सराहना की और साधुवाद दिया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा खेल के क्षेत्र में अन्तर्राष्टीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने वाले शुभम कुमार साव, एम.ए. पूर्व अंगे्रजी में सर्वोच्च अंक लाने वाली कुमारी पूजा एवं एम.ए. पूर्व अथर्शास्त्र में सर्वोच्च अंक लाने वाली कु. हेमलता निषाद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यू.जी.सी. प्रभारी डॉ. सुबोध सिंह ने किया, एवं आभार ज्ञापन स्वच्छता अभियान संयोजक डॉ. श्रीमती मेरिली राय ने किया। मौके पर नैक प्रभारी डॉ. एस.के. बोहरे, एल्युमिनी एसोसिएशन तथा सर्विस कोचिंग प्रभारी डॉ. ए.एन. शर्मा, क्रीड़ाधिकरी यशवंत कुमार देशमुख, पूर्व पार्षद दिवाकर भारती, राजा सेमूएल्स, महेश कुमार पाण्डेय तथा मो. आरिफ सिद्दिकी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *