छत्तीसगढ़ में पहली बार रोबोशास्त्र वर्कशॉप

ssitmभिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नालाजी एंड मेनेजमेंट जुनवानी भिलाई में रोबो शास्त्र कम्पनी द्वारा इन्टरनेट आॅफ थिंग्स एवं 3 डी प्रिंटिंग विषयों पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी की जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती जया मिश्रा उपस्थित थी। रोबो शास्त्र कंपनी के प्रखर ठाकुर ने वर्कशाप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। एसएसआईटीएम के प्राचार्य डा आरएच तलवेकर ने बताया कि दो दिवसीय वर्कशाप इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इन्टरनेट आॅफ थिंग्स सीएसएआईटी और ईईई के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। 3 डी प्रिंटिंग की वर्क शाप मेकेनिकल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।  Read More
इस वर्क शाप की खासियत थी कि इन महत्वपूर्ण विषयों पर अब तक पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहले कभी कोई भी वर्क शाप आयोजित नहीं की गयी थी। इसके अंतर्गत मेकेनिकल विद्यार्थियों के लिए आॅब्जेक्ट का थ्री डी तैयार कर इसकी पूरी ट्रेनिंग मेकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को करायी गयी।
विद्यार्थियों से जब फीड बैक लिया गया तब आईटी पांचवे सेमेस्टर के स्टूडेंट अच्युत त्रिपाठी ने कहा कि हम इस वर्क शाप से हम खासे प्रभावित हुए हैं। इस वर्क शाप की मदद से रचनात्मक चीजें डिजाईन कर उसे वैश्विक बाजार में लांच किया जा सकता है। हमारी इंजीनियरिंग की शिक्षा का भरपूर फायदा समाज को दिलाया जा सकता है। इस वर्क शाप से जानकारी हासिल कर हम नए नए माडल बनाकर एवं अनुसन्धान कर समाज को समर्पित किया जा सकता है।
वर्क शाप के समापन सत्र में प्राचार्य डा आरएच तलवेकर उपस्थित थे। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष अनामिका जैन, आईटी के विभागध्यक्ष संजय सोनभद्र, मेकेनिकल के विभागाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल, प्रोफेसर जय प्रकाश यादव, योगिराज भाले, आशीष तिवारी सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *