नेहरू नगर गुरुद्वारे में लिफ्ट की सुविधा

gurudwara nanaksar nehru nagar bhilaiभिलाई। नेहरु नगर स्थित गुरुद्वारा नानक सर के ऊपरी माले में जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था कर ली गई है। लिफ्ट का उद्घाटन 13 सितम्बर को किया जाएगा। इसे स्व. सरदार नानक सिंह होरा जी की स्मृति में सुरजीत एग्रीकल्चर द्वारा उपलब्ध कराया गया है। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को सीढ़ियां चढ़ने में काफी तकलीफ होती थी तथा बच्चों को लेकर ऊपर जाना भी मुश्किल होता था। इसी असुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के 412वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व एवं गुरुद्वारे के स्थापना दिवस के अवसर पर 11, 12 एवं 13 सितंबर को गुरुद्वारा परिसर में ही गुरुवाणी, कीर्तन का विशेष उपराला कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 13 सितंबर को 11:30 बजे से 12:30 बजे दोपहर तक हुजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहेब अमृतसर से भाई इंदरजीत सिंह खालसा पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 1 बजे के बाद गुरू का अटूट लंगर बरतेगा। गुरुद्वारा के प्रधान ने समूह साध संगत से समस्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। उक्त जानकारी गुरुद्वारा के महासचिव सुखबीर सिंह ब्रोका ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *