छठ तालाब की गंदगी देख छात्र हैरान

kh Memorial schoolगांधी जयंती पर केएच मेमोरियल के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान, की तालाब-अस्पताल परिसर की सफाई
भिलाई। गांधी जयंती के अवसर पर केएच मेमोरियल के स्टूडेंट्स ने हाऊसिंग बोर्ड छठ तालाब और केम्प-1 स्थित शासकीय 10 बिस्तर अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया। छठ तालाब की हालत देखकर बच्चे हैरान रह गए। Read More
gandhi jayanti khmलगभग दस शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में पहुंचे 62 बच्चों ने टोलियां बनाकर तालाब की सफाई की। बच्चे अपने साथ टोकरियां, झाड़ू लेकर पहुंचे थे। अपनी सुरक्षा के लिए वे फेस मास्क और दस्तानों का भी उपयोग कर रहे थे।
हाउसिंग बोर्ड तालाब के घाटों पर बिखरी पड़ी गंदगी और पालीथीन में सड़ते फूलों को देखकर वे हैरान रह गए। बच्चों ने पूछा कि जब प्लास्टिक झिल्ली और पालीथीन बैन है तो इतनी बड़ी संख्या में पालीथीन यहां कैसे पहुंचा। पूरा परिसर झाड़ झंखाड़ से अटा पड़ा था। छठ पर्व के लिए बनी वेदियों के चारों तरफ भी गंदगी बिखरी पड़ी थी। तालाब पर उपस्थित निगम कर्मियों ने बताया कि छठ पर्व से पहले पूरे तालाब परिसर की सफाई कर दी जाएगी।
बहरहाल बच्चों ने यहां अपने टीचर्स की निगरानी में सीढिय़ों से कचरा और पालीथन उठाया और फिर उन्हें टोकरियों में डालकर निगम की हाथगाड़ी में डाल दिया।
इसके बाद बच्चे केम्प-1 स्थित शासकीय दस बिस्तर अस्पताल पहुंचे। यहां परिसर अपेक्षाकृत साफ सुथरा था। पर परिसर में एक तरफ पालीथीन आदि बिखरा हुआ था। इसके अलावा खून सना बिस्तर भी पड़ा था। बच्चों ने पालीथीन और अन्य कूड़ा करकट को बीनकर निगम की हाथ गाड़ी में डाल दिया।
लगभग दो घंटे तक चलाए गए इस अभियान के बाद बच्चों ने स्वच्छा अभियान को लेकर खुशी जाहिर की। टीचर्स भी इस अभियान में शामिल होकर प्रसन्न नजर आए। प्राचार्य श्रीमती विभा झा एवं उप प्राचार्य एम पुण्यवती रेड्डी ने बच्चों को सुबह तीन बसों में रवाना किया। उन्होंने बच्चों से अपने वातावरण को देखने, समझने और उसे स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की अपील की। इस अभियान में अन्नू, दुर्गा सोनी, दीपिका, स्मिता सिंह, नीलू, शिक्षा, सलोनी, रितु महाजन, अंजना, यामिनी, रुपेन्द्र और रुपेश आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *