एमजे कालेज परिवार ने किया रक्तदान

mj college, blood donationभिलाई। एमजे महाविद्यालय एवं एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, विकास सेजपाल सहा प्राध्यापक (वाणिज्य), प्रो. लिबिंग (नर्सिंग), टीनू पाल, यशुमन, नुपुरु, रेखा, जनकराम, मयंक, तुलेश, प्रवीन सहायक प्राध्यापक (नर्सिंग) ने अपना योगदान दिया। रक्तदान के अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरूलकर एवं जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेश्राम, नर्सिंग विभाग की प्रमुख श्रीमती सीजी थॉमस उपस्थित थे।

2 thoughts on “एमजे कालेज परिवार ने किया रक्तदान

Leave a Reply to DR.K.S.GURUPANCH.,PRINCIPAL,M.J. COLLEGE KOHKA BHILAI Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *