बिरगांव जीता है, भिलाई भी जीतेंगे

bhilai bjpभिलाई। राजस्व मंत्री एवं भिलाई नगर पालिक निगम चुनाव प्रभारी प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक तथा सह प्रभारी हेमचंद यादव ने कहा है कि भिलाई नगर पालिक निगम चुनाव में जीत कमल की ही होगी। हमने बिरगांव जीता है और भिलाई भी जीतेंगे। बिहार चुनाव का इस चुनाव पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। व्यूह रचना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यहां के 70 वार्डों को 19 भागों में बांट कर काम किया जा रहा है। हमने सभी पूर्व जिलाध्यक्षों तथा पार्टी पदाधिकारियों, साडा के समय के पदाधिकारियों को आहूत किया है। सबकी सुनी जाएगी तथा सब मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे। न कोई गुट होगा और न किसी गुट का प्रत्याशी। Read More
श्री पाण्डेय ने कहा कि 28 एवं 29 नवम्बर को सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। सभी श्रेष्ठ प्रत्याशी को लेकर अपना अपना आकलन सौंपेंगे। यहीं से प्रस्ताव बनेगा तथा वह कोर कमेटी तथा हमारे पास आएगा। इसकी विवेचना उपरांत ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। जो भी प्रत्याशी होगा, पार्टी तथा संगठन उसे जिताने के लिए जी-जान से जुट जाएगी।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राजेश मुणत, मंत्री रमशिला साहू, विधायक सांवलाराम डाहरे, जिलाध्यक्ष ओपी वर्मा, बुद्धन सिंह ठाकुर, राजू श्रीवास्तव, विनोद सिंह, मंजू दुबे, रिंकी अग्रवाल, दुर्गा सिंह सेंगर, सत्येन्द्र सिंह, मुन्ना पाण्डेय, अनिल मिश्रा, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे।
महिला महापौर
इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी को लेकर भी कुछ चर्चाएं सुनने को मिलीं। जब किसी ने कहा कि कांग्रेस महापौर पद के लिए महिला प्रत्याशी रिपीट कर सकती है तो पार्टी जनों का कहना था कि यदि कांग्रेस महिला प्रत्याशी देती है तो भाजपा भी महिला प्रत्याशी को उतारेगी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस की सूची आने के बाद ही घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *