वीसी की आर्डर की हुई मूर्ति दमोह रवाना

ankush dewanganभिलाई। पं. रविशंकर शुक्ल की 4 टन वजनी कांस्य प्रतिमा मध्यप्रदेश के दमोह पथरिया में स्थापित होने के लिए रवाना हो गई। अंकुश शिल्पांगन में निर्मित इस भव्य प्रतिमा का निर्माण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन के नेतृत्व एवं चित्रकार डीएस विद्यार्थी के मार्गदर्शन में दत्ता साहू तथा साथियों ने किया है। Read More
ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के विशेष अनुरोध पर मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है जो कि उनकी अब तक की बनी सभी मूर्तियों से अलहदा है। अपनी विशेष रुचि के अनुरूप उन्होंने इसमें भाव-अभिव्यक्ति का वर्णन करवाया था। दो वर्ष पूर्व ही प्रतिमा का अनावरण पथरिया के गार्डन में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना था। किन्तु झीरम घाटी हमले ने श्री शुक्ला को हमेशा हमेशा के लिए जनता से छीन लिया। परिणाम स्वरूप यह प्रतिमा वर्कशॉप में धूल खाती पड़ी रही। प्रतिमा निर्माण में विशेष महत्व रखने वाले दुर्ग के प्रभावी नेता मनोज मिश्रा ने पहल करते हुए शुक्ल की प्रतिमा को पथरिया भेजने का प्रबंध किया ताकि विद्याचरण शुक्ल की अंतिम ख्वाहिश को पूरा किया जा सके। शीघ्र ही भिलाई में बनी इस कांस्य प्रतिमा का वहां अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा को रवाना करते समय बड़ी संख्या मं कलाप्रेमी एवं दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *