सेल निदेशक ने किया प्रोजेक्ट साइट का अवलोकन
भिलाई। महारत्न कम्पनी, सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट एवं बिजनेस प्लानिंग) जी विश्वकर्मा ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण योजना के तहत जारी ओएचपी पार्ट-बी, कोक ओवन बैटरी क्रमांक-11, पीबीएस-2, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8, बीओएफ, सीसीपी तथा बार एवं रॉड मिल के परियोजना साइट का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ संयंत्र के सीईओ एस चन्द्रसेकरन सहित परियोजनाएँ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। श्री विश्वकर्मा ने परियोजना कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक में भाग लिया और अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।