19 वें ओवर में पांच छक्के लगाकर बदला मैच का रुख
हरिभूमि फाइटर्स को भारी पड़ा कप्तान का यह ओवर
अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर रॉयल पैंथर्स ने जीता मैच
भिलाई। यंगिस्तान के छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के छठवें दिन आज खेला गया पहला मैच बेहद रोमांचक रहा। 154 रन के स्कोर का पीछा करती हुई रॉयल पैंथर्स की टीम काफी पीछे रह गई थी जब छठा विकेट गिरने के बाद आए शिवेन्द्र सिंह ने 19वें ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया। अंतिम ओवर में एक और छक्का लगाकर पैंथर्स ने यह मैच अपनी झोली में डाल लिया। Read More
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिभूमि फाइटर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कंसिस्टेंसी के साथ बैटिंग की और 153 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से वेदांता ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। वही सोहेल खान ने 21 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। कप्तान जावेद ने 26 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। विकेट का पतन इस तरह होता रहा – 15 पर 1, 21 पर 2, 82 पर 3, 90 पर 4, 92 पर 5, 197 पर 6, 135 पर 7 और 151 पर 8। रॉयल पैंथर्स की ओर से शुभम सिंह ने 13 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शिवेन्द्र सिंह, शकीब अहमद और गुलाम अली ने एक-एक विकेट लिये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल पैंथर्स 10वें ओवर तक रन रेट्स के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के करीब ही थे किन्तु जैसे जैसे ओवर्स आगे बढ़ते गए अंतर बढ़ता गया। 17वें ओवर तक पैंथर्स यह मैच लगभग गंवा चुके थे। पर इसके बाद शिवेन्द्र और शकीब ने मिलकर रन निकालने शुरू किये। मैच अब भी पकड़ से बाहर ही था किन्तु 19वें ओवर में जब हरिभूमि फाइटर्स के कप्तान जावेद गेंद लेकर आए तो शिवेन्द्र पर मानो जुनून सवार हो गया। उन्हें ग्राउण्ड की हर दिशा में छक्के लगाए। इस ओवर में पांच छक्कों की मदद से उन्होंने 30 रन निकाल लिए और मैच की दिशा बदल गई। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर टीम को जब जीत के लिए केवल 2 रन चाहिए थे तब शकीब ने एक शानदार छक्का लगाकर मैच को खूबसूरती के साथ अपनी झोली में डाल लिया।
पैंथर्स की तरफ से शिवेन्द्र ने 5 छक्कों की मदद से 11 गेंदों पर 34 नाबाद रन बनाए जबकि शकीब ने 35 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन निकाल लिए। अनिल शर्मा ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 तथा ऋषभ चौबे ने 19 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बटोरे। हरिभूमि फाइटर्स के लिए अनुपम टोप्पो और संतोष दास ने 2-2 तथा जावेद और अभिषेक खरे ने 1-1 विकेट लिये। एक रन आउट हुआ।
आज के अतिथि केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर तथा सीपीएल के सचिव गार्गी शंकर मिश्रा ने मैन ऑफ का खिताब शिवेन्द्र सिंह को प्रदान किया। रायपुर पावर मैक्सिमम सिक्स का पुरस्कार भी शिवेन्द्र को ही मिला। यह पुरस्कार सीपीएल के चेयरपर्सन मनीष पाण्डेय और मैट्स यूनिवर्सिटी के विनय पिताम्बर ने प्रदान किया। एंकरिंग सेल के पूर्व कप्तान राजेश बिसेन ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ सतोविशा समाद्दार भी उपस्थित थीं।
आज के मैच के अम्पायर संतोष सोनी तथा उदित बख्शी थे। थर्ड अम्पायर टीएस राव, मैच रेफरी मेहबूब हसन थे। स्कोरर विनोद देवघरे, संतोष ठाकुर, स्टैस्टिीशियन सचिन टांक, एकस्पर्ट कमेंटेटर राजेश बिसेन, मारू श्रीनिवास, भास्कर गोस्वानी एवं कमेंट्री अभय सुधाकर ने की। ईवेन्ट एंकरिंग भाष्वती रामपाल एवं श्वेता पड्डा ने की।
सीपीएल से उभरेगी प्रतिभा
केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने सीपीएल के इस खूबसूरत आयोजन के लिए चेयरमैन मनीष पाण्डेय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जैसा कि वे यहां देख रही हैं। निश्चित तौर पर यह छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को एक मजबूत मंच प्रदान करेगी जो आगे चलकर छत्तीसगढ़ का और देश का नाम रौशन करेंगे।