टीबी से हर साल 17 लाख मौतें

TB-Awarenessभिलाई। विश्व में हर साल लगभग 17 लाख लोगों की जान टीबी ले लेती है। ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ इस नारे की गूँज के साथ अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल दुर्ग में टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट अक्षय के तहत कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया इस विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक जुट होकर टीबी जैसे संक्रमण को जड़ से खत्म करना है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जेल में बंद सजा काट रहे लोगों को टीबी क्या है, टीबी कैसे होता है, टीबी के लक्षण, उसका इलाज, आपकी स्वयं की भूमिका व जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। Read More
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय से मितानिन, आरएनटीसीपी स्टाफ आरएमपी डॉक्टर्स व स्वैच्छिक संस्था कल्याणी सोशल वेलफेयर एण्ड रिसर्च आर्गेनाइजेशन, तथागत व सहयोगी संस्था के स्टाफ के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य स्थानों से रैली निकालकर टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया। इसके साथ ही जगह जगह स्टाल लगाकर पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान करवाना और समाज कल्याण कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन व क्रियान्वयन करना ताकि समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति टीबी संक्रमण के प्रति जागरूक होवे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान करीब 327 लोगो ने प्रतिभागी दी, जिसमे टीबी फोरम के सदस्य विनोद दुबे, सुरेश कापसे, डीएस अहलुवालिया, संजय देशमुख, प्रोजेक्ट अक्षय के जिला समन्वयक बासित खान व कल्याणी से अजय कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *