भिलाई में रायपुर फिल्म महोत्सव 11 से

film-festivalभिलाई। द्वितीय रायपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भिलाई में आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है। एसएनजी स्कूल सेक्टर-4 के सभागार में आयोजित इस महोत्सव के तहत तीन दिन में 12 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। Read More
रायपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के भिलाई प्रभारी विभाष उपाध्याय एवं निशु पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे, 11 बजे, अपरान्ह 3 बजे एवं सायं 6 बजे फिल्मों का प्रदर्शन होगा। पहले दिन निर्देशक गीतांजलि सिन्हा की फिल्म ये खुला आसमान, कैपिटल दास, निखिल कौशिक की भविष्य द फ्यूचर तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर खातिर का प्रदर्शन होगा। दूसरे दिन जय बजाज की फिल्म द मैन हू सेव्ड ताजमहल, परेश कामदार की जॉनी जॉनी यस पापा, प्रकाश अवस्थी की छत्तीसगढ़ी फिल्म तथा माजिद मजीदी की ईरानी फिल्म चिल्ड्रन ऑफ हैवन को स्क्रीन किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम दिन का पहला शो नील माधव पांडा की फिल्म जलपरी, साहित्यिक व्यक्तियों पर चर्चा, डाक्यूमेंटरी, सुनील तिवारी की छत्तीसगढ़ फिल्म तथा नितिन कक्कड़ की फिल्म राम सिंह चार्ली स्क्रीन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *