मल्टी स्किल एजुकेशनल काम्पलेक्स का उद्घाटन

avish-educomदुर्ग। सितारों से सजी जगमगाती शाम के बीच यहां नए दौर के शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया गया। इस संस्थान में बच्चों को सभी प्रकार के स्किल तथा डिग्री ओरिएंटेड कोर्स करने का अवसर एक ही छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा। तुलाराम कन्या स्कूल मैदान में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में अविश एडुकॉम, कम्पलीट एजुकेशन एंड कॅरियर साल्युशन अंडर वन रूफ की लांचिंग की गई। Read Moreइस अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, दुर्ग महापौर चन्द्रिका चंद्राकर, भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव तथा सीवी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शैलेष पाण्डेय उपस्थित थे। इस दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम डॉ हाथी, अब्दुल, बाघा के अलावा फैशन डिजायनर विक्रम राणा, मॉडल विवेक जेटली, दर्शन सांखला एवं मास्टर शेफ विजय शर्मा उपस्थित थे। संस्था के डायरेक्टर मनीष पारख ने बताया कि 40 हजार वर्गफीट, एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के कोर्सेस उपलब्ध कराए हैं। यह सीवी रमन विश्व विद्यालय का अधिकृत सेन्टर है। यहां फैशन एवं इंटीरियर के कोर्सेस के अलावा पिनाकल का स्टडी सेन्टर है। यहां कैड, ऑटोकैड की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *