जैन साध्वियों ने बीएसएफ के जवानों को दिए टिप्स

BSF-Jain-Sadhanaभिलाई। आचार्य श्री महाश्रवण की सुशिष्या साध्वी श्री संगीत श्रीजी ठाणा-4 ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों को आज तनाव एवं नशा मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए। उन्होंने सीमा के इन प्रहरियों को बेहतर जीवन जीने के प्रयोग भी कराए। Read More
jain-sadhvi-shri-sangeetshree-jiसाध्वी श्रीसंगीत श्रीजी ने कहा कि फौजी देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं अपने आपको पूर्ण रूप से समर्पित कर देते हैं। हम जैन साधु हैं। देश में आध्यात्म का मार्ग बताते हैं। आप लोग देश की सुरक्षा करते हैं। आचार्य तुलसी व आचार्य महाप्रज्ञ जी ने अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान का अभियान दिया। आज जरूरी है कि हम अपने जीवन में नैतिकता, ईमानदारी, चरित्र व नशामुक्त जीवन के मूल्यों को धारण करें। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने नेहरू नगर स्थित पोरवाल प्रेक्षा भवन में आकर प्रशिक्षण लेने की इच्छा भी जताई।
साध्वी ने बताया कि अक्षय तृतीया 8 व 9 मई को वर्षीतप कर रहे भाई बहन यहां पारणा करेंगे। इसका महत्व स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव ने एक वर्ष 40 दिन निराहार रहकर तप किया और इसी तिथि को उसकी पारणा की। अब वर्षीतप में एक दिन भोजन और एक दिन निराहार रहकर जैन भाई-बहन वर्षीतप करते हैं।
उन्होंने बताया कि 8 मई को प्रात: 10 बजे से श्री श्वेताम्बर जैन तेरापंथ सभा का छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मेलन दानमल जी पोरवाल प्रेक्षा भवन नेहरू नगर में सम्पन्न होगा। सम्मेलन में आचार्य श्री महाश्रवण जी का चातुर्मास 2021 में छत्तीसगढ़ में कराने के विषय पर भी चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *