जल बचाने एमजे कालेज ने ली शपथ
भिलाई। एमजे महाविद्यालय को समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा जल बचाओ अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु शपथ लिया गया तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लाकर लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने जल संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ के एस गुरुपंच ने कहा कि जल ही जीवन है और समस्त जीवधारियों के लिए आवश्यक है। हमें जल संरक्षण के प्रति सजग रहने की जरूरत है। इस अवसर पर सुभाष बारीक, जेपी कन्नौजे, प्रीति नवीन यादव, मेघा मानकर, अख्तर अजीज खान, उर्मिला यादव, शकुन्तला जलकारे, डॉ श्वेता भाटिया, अंकुर सक्सेना, अर्चना त्रिपाठी, पूजा भट्ट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
इससे पूर्व 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। पर्यावरण सप्ताह के दौरान छात्र समुदाय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी।