NAMODI : डॉ मोहना के शोध पत्रों की सराहना

namodi-framework-mohanaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, अमरंकटक में न्यू एजुकेशन पॉलिसी एण्ड नमोदी फ्रेमवर्क पर आयोजित तीन-दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार के विभिन्न टेक्निकल सेशन्स में प्रस्तुत शोध-पत्रों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने पं. दीनदयाल उपाध्याय टेक्निकल सेशन में स्मार्ट एजुकेशन थ्रू मीडिया एडवर्टाइजिंग, महात्मा गांधी टेक्निकल सेशन में वैदिक स्टडीज एण्ड वैल्यू एजुकेशन, रानी दुर्गावती टेक्निकल सेशन में वुमन एमपॉवरमेंट तथा बिरसा मुण्डा टेक्निकल सेशन में वैदिक शिक्षा का वर्तमान अध्यापक शिक्षा प्रणाली में महत्व विषय पर अपना पेपर प्रेजेण्ट किया। उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत शोध-पत्रों को आज के ज्वलंत विषय पर आधारित बताते हुए विषय वस्तु की सराहना की।
3-दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का औपचारिक उद््घाटन लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा किया गया। आईजीएनटीयू के वाइस चांसलर प्रो. टीवी कट्टीमनी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीसी ले.जन. (रिटा.) प्रो. जमीरूद्दीन शाह, भारतीय शिक्षा मंडल के प्रतिनिधि, बिलासपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. जी.डी. शर्मा सहित देश-विदेश से आये हुए अनेक बुद्धिजीवी तथा विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे। इंटरनेशनल सेमीनार में प्रतिभागियों के रूप में विदेशों सहित देश की विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़, बीएचयू सहित महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मनीपुर राज्यों के विभिन्न प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ तथा कॉलेजों के प्राध्यापकों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *