नालेज सिटी में धूमधाम से मना आजादी का पर्व
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप, कोहका कुरूद रोड स्थित नॉलेज सिटी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने डेंटल कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री रूंगटा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए आने वाला समय काफी चुनौतियों भरा है। उन्होने कहा कि 15 अगस्त के बाद से त्यौहारों का सीजन शुरू हो जाता है, विदयार्थियो को पढाई के साथ पर्व मनाने तालमेल बिठाना होगा। कार्यक्रम में विदयार्थिया ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी।
चेयरमेन श्री रूंगटा ने कहा कि हमारा ग्रुप सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता है। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए कहा जिस उम्मीद से उन्होने यहां प्रवेश लिया है, उस पर वे खरे उतरेंगे। महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होनें कहा कि ग्रुप में महिलाओं का औसत पुरूषों से कहीं कम नहीं है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। उन्होने आश्वस्त किया कि परिसर में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होने उपस्थितजनों से पानी, बिजली बचाने का आह्वान करते हुये जानकारी दी कि परिसर में अब सौर उर्जा का उपयोग आरंभ करने जा रहे हैं। रूंगटा डेंटल कॉलेज पूरे छत्तीसगढ़ में इकलौता है जहॉ सभी नौ ब्रांच है। इस कॉलेज के परिणाम काफी उत्साहजनक है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियो में रूंगटा पब्लिक स्कूल की सारे जहॉ से अच्छा, आर.एस.आर के ट्राइ कलर ग्रुप, वंदे मात्रम् ग्रुप, जय हो ग्रुप, साइंस कॉलेज विद्यार्थियों के समूह नृत्य तथा ओमेश, करन एवं अविनाश रॉय के देशभक्ति गीतों ने समा बॉधा। कार्यक्रम में डायरेक्टर श्रीमती रजनी रूंगटा, श्रीमती हर्षा रूंगटा, डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. सुधीर पवार, वाइस डीन डॉ. जयदीप सुर, आर.एसआर. इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.एस. बोकारे, जी.डी.आर इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के. तालपात्रा, साइन्स कॉलेज की प्राचार्य तृप्ति अग्रवाल जैन, रूंगटा पब्लिक स्कूल सी.ई.ओ. एम.पी. यादव, प्राचार्य रंजना यादव, संजय खंडेलवाल, समस्त एच.ओ.डी., प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बडी संख्या मे उपस्थित थे। संचालन सिमरन एवं श्वेता तथा आभार प्रदर्शन जी.डी.आर की सहायक प्राध्यापक नीता पांडे ने किया।