रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में मना ग्रीन-डे

rungta_international_schoolस्टूडेंट हर साल मनाएंगे रोपे पौधों का जन्मदिन
रायपुर। पर्यावरण संरक्षण आज हम सबकी सामूहिक जिम्मदारी है इस बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक व संवेदनशील बनाने के लिए रायपुर के नंदनवन के समीप संचालित राज्य के पहले तथा एकमात्र आईबी कैंडिडेट स्कूल रुंगटा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्टूडेंट्स ने पौधरोपण कर ग्रीन डे मनाया। आयोजन में आरआईएस के प्री प्राइमरी के स्टूडेंटस व टीचर्स ने हिस्सा लिया। आयोजन की खास बात यह रही कि बच्चों ने उनके द्वारा रोपित किए गए पौधों को गोद लिया और हर साल इन पौधों का जन्मदिवस मनाने का प्रण लिया। साथ ही उन्होंने भविष्य में और भी पौधे लगाने व पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प लिया। गौरतलब है कि रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में इस सप्ताह कलर वीक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत हर दिन अलग-अलग कलर थीम्स लिये जा रहे हैं।
rungta-international-schoolरूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए व इसके प्रति बच्चों में संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रीन-डे आयोजन कर पौधरोपण किया गया। आरआईएस के डायरेक्टर तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ जवाहर सूरीसेट्टी ने बताया कि शालेय स्तर पर इस प्रकार के आयोजन से जहां एक ओर बच्चों में पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा वहीं यह पहल बच्चों में सरंक्षण व संवेदनशीलता के गुण विकसित करने तथा उन्हें एक जिम्मेदार जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में अत्यंत कारगर साबित होगी। इस अवसर पर के चेयरमेन श्री संतोष रुंगटा, डायरेक्टर ;एफ एण्ड ए द्ध श्री सोनल रुंगटा ने आयोजन में भाग ले रहे स्टूडेंट्स व शिक्षकों की इस पहल को सराहा तथा प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की होमरूम टीचर शिवानी नागर व अन्य शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *