एमी जैक्सन ने किया एब्सोल्यूट फिट जिम का लोकार्पण

amy-jacksonभिलाई। हाल ही में मूवी फ्रीकी अली की हिरोइन एमी जैक्सन ने आज शर्मा परिवार के एब्सोल्यूट जिम की दो शाखाओं का लोकार्पण किया। इनमें से एक रायपुर तथा दूसरा प्रियदर्शिनी परिसर भिलाई में है।
ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने अपना पहला भारतीय फिल्म 2010 में किया। यह फिल्म तमिल में थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिन्दी में फिल्में कीं। महज 24 वर्ष की एमी को ठीक से कोई भी भारतीय भाषा नहीं आती। वह हिन्दी में केवल एक ही लाइन कह सकती है ‘प्यार में अमीरी गरीबी आड़े नहीं आती’। पर वह वायदा करती है कि वह तमिल, तेलुगु और हिन्दी सीख रही हैं और जब अगली बार यहां आएंगी तो अपने प्रशंसकों के साथ हिन्दी में ही बातचीत करेंगी।
लांचिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे भिलाई आकर बहुत प्रसन्न हैं। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं और उन्हें भी ढेर सारा प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि एब्सोल्यूट फिट जिम में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं तथा यहां के ट्रेनर्स भी दमदार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जिम  लोगों की फिटनेस रिक्वायरमेंट पर खरा उतरेगा।
पत्रवार्ता के दौरान जिम ओनर प्रवीण शर्मा, जिन की संचालक श्रीमती सुनीता शर्मा, मुख्य ट्रेनर एवं फ्लोर मैनेजर संजय कुमार मोगराज भी उपस्थित थे। जिम में 5 पुरुष और दो महिला ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *