विश्व मैत्री दिवस पर सामूहिक क्षमायाचना

pradeep-jain-bakliwalभिलाई। पर्यूषण पर्व एवं दसलक्षण महापर्व के समापन पर सकल जैन समाज, जैन मिलन, जैन ट्रस्ट, जैन महिला क्लब भिलाई सेक्टर-6 द्वारा विश्व मैत्री दिवस का भव्य आयोजन जैन भवन सेक्टर-6 में सम्पन्न हुआ।
जैन मिलन के मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि इस वर्ष जैन मिलन, जैन ट्रस्ट ने पीईटी, पीएमटी, आईआईटी, कॉमर्स तथा दसवीं कक्षा एवं बारहवीं की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। इनमें हर्ष जैन, मानसी जैन, रूचिर बूरड, अरिहंत जैन एवं श्रैयांश जैन को धनुषकर अवार्ड, डॉ. पीडी नायक अवार्ड, स्व. चानी स्मृति अवार्ड, स्व. मोहन लाल पाटनी स्मृति अवार्ड तथा स्व. पन्नालाल-बाकलीवाल की स्मृति में छात्रों को सम्मान पत्र के साथ दसलक्षण में दस उपवास करने वाले को भी श्रीफल और चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान अतिथिगण पुखराज जैन, डॉ. शैलेन्द्र जैन, सुनील जैन, प्रभात जैन, केसी नाहर, डॉ. श्रीमती मीना जैन, श्रीमती चेलना जैन, अशोक जैन, रमेश सर्राफ, एसके जैन, प्रमेन्द्र जैन, प्रशांत जैन, मुकेश जैन, एम. कोचर, भावेश शाह, राजेश मारूटी, महावीर निगोतिया, राजेश जैन, संतोष जैन, प्रदीप जैन बाकलीवाल, केसी जैन, रविश जैन, राजीव जैन, प्रदीप नाहर, विजय जैन, अनुपम जैन, ज्ञानचंद बाकलीवाल, दीपचंद जैन, सिम्पी जैन, संजीव जैन, संजय चतुर, भरत जैन, पवन जैन, सुष्मा जैन आदि के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिये गये।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के अतिथियों द्वारा विशुद्धवाणी पत्रिका का विमोचन किया गया। दोपहर बाद जैन मिलन की आमसभा हुई, जहां प्रमेन्द्र जैन मंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रशांत जैन, एसके जैन, डॉ. शैलेन्द्र जैन, प्रदीप जैन बाकलीवाल, सुषमा जैन आदि सहित समस्त समाज ने विश्व मैत्री दिवस पर सामूहिक क्षमायाचना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *