नारी सम्मान-विविधा एक अनुठी पहल
भिलाई। महिला समन्वय समिति द्वारा स्व-सहायता समूह के साथ बैठक की गई। जिसमें स्व-सहायता समूह की 250 से अधिक महिलाऐं सम्मिलित हुई उन्होंने उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव भी दिए। इन समस्याओं और सुझावों को 28 सितंबर 2016 को मंच से उनकी आवाज के रूप में रखा जाएगा। जिससे कार्य क्षेत्र में महिलाएं सम्मानित, सुरक्षित और निर्भीक होकर कार्य कर सकें। बैठक में डॉ. रक्षा सिंह, श्रीमती श्रीलेखा विरूलकर एवं शानु मोहनन ने महिलाओं से चर्चा की। बैठक में श्रीमती अमिता सिंह, डॉ. अर्चना झा, डॉ. जयश्री वाकणकर, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी उपस्थित थे।