रमन आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ

AISECT-SUPELAभिलाई। रमन प्राइवेट आई टी आई बाबा दीप सिंह नगर, वैशाली नगर में सत्र 2016-17 में प्रवेश प्रारंभ है। रमन आईटीआई एनसीवीटी भारत सरकार नई दिल्ली एवं डीजीटी से मान्यता प्राप्त है। संस्था में एक वर्षीय र्कोस में प्रवेश प्रारंभ है। कोपा कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर हिन्दी में प्रवेश ले सकते है। जो विद्धार्थी प्रवेश लेने के इच्छुक है, वो दसवी की मार्कशीट की फोटोकापी, अपनी अंतिम योग्यता संबंधी मार्कशीट एवं आधार कार्ड की फोटोकापी, 3 पासर्पोट फोटो के साथ संस्था में संपर्क कर सकते हंै। संस्था में फीस आसान किस्तों में देने की सुविधा, वाई-फाई कैम्पस, नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश सिखाया जाएगा। अधिक जानकारी एवं नि:शुल्क परामर्श हेतु रमन आईटीआई बाबा दीप सिंह नगर, वैशाली नगर एवं सिटी ऑफिस आईसेक्ट सुपेला हिमालय कॉम्प्लेक्स में संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी संचालक अरविन्दर सिंह द्वारा दी गई।

One thought on “रमन आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ

Leave a Reply to Ramkumar ram Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *