बीएमएम के बीएड प्रशिक्षु पहुंचे छातागढ़

bhilai-mahila-mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षुओं ने ग्राम मोहलाई (छातागढ़) में सामुदायिक शिविर लगाया।  इस सामुदायिक शिविर के आयोजन का उद्देश्य भावी शिक्षकों को शिक्षा के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों तथा समस्याओं से मुक्त एक स्वस्थ समाज की स्थापना हेतु प्रेरित करना था। सामुदायिक शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नारी शिक्षा, साक्षरता, स्वच्छ भारत अभियान आदि विषयों पर नारे लगाकर ग्रामवासियों का ध्यान आकृष्ट किया।  इसके उपरान्त सर्वे के अंतर्गत प्रश्नावली के माध्यम से गांव में रहने वाले विभिन्न परिवारों की सदस्य संख्या, व्यवसाय, लिंग तथा साक्षरता से संबंधित जानकारियॉं एकत्रित की गईं।  इसी श्रृंखला में बीएड प्रशिक्षार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा शिक्षाप्रद नाटक का मंचन किया। बीएड फस्र्ट सेमेस्टर की छात्राओं रिचा, कविता, श्रद्धा, शिवानी, नूतन, राधिका, मनीषा, विमला, मंजू आदि की प्रस्तुती सराहनीय रही। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम मोहलाई के निवासियों की भी सहभागिता रही।
सामुदायिक शिविर को सफल बनाने में बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापिकाओं नीतू साहू, भावना, सुनिशा, नाजनीन बेग का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस सामुदायिक शिविर के आयोजन में प्राचार्या श्रीमती जेहरा हसन, चेयरमेन श्री के. पटेल तथा सचिव श्री सुरेन्द्र गुप्ता का प्रोत्साहन रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ. राजश्री शर्मा तथा हेमलता सिदार की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *