CSR-GHRDC सर्वे में RCET B स्कूल अव्वल

rcet-B-Schoolराज्य में टॉप रैंकिंग, देश में 34वाँ स्थान
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल को कॉम्पीटीशन सक्सेस रिव्यू तथा ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (जीएचआरडीसी), नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से इंडिया के टॉप बिजनेस स्कूल्स के किये गये सर्वे में राज्य में पहला तथा देश में 34वाँ स्थान दिया है। आरसीईटी बिजनेस स्कूल को सिलिकॉन इंडिया बिजनेस स्कूल सर्वे में राज्य में पहला तथा देश में 31वें तथा बिजनेस टूडे मैगजीन सर्वे में राज्य में पहले स्थान से नवाजा जा चुका है।छत्तीसगढ़ से आरसीइटी बिजनेस स्कूल एकमात्र ऐसा मैनेजमेंट कॉलेज है जिसे अखिल भारतीय स्तर पर हुए इस सर्वे में स्थान मिला है। सीएसआर-जीएचआरडीसी द्वारा भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस के सर्वे के प्रमुख आधार इन्फ्रास्ट्रक्चर (फिजिकल एण्ड एकाडमिक), फैकल्टी पब्लिकेशन, रिसर्च, कंसल्टेंसी, एमडीपी एवं अन्य प्रोग्राम, एडमिशन, करिक्यूलम एण्ड डिलिवरी सिस्टम, प्लेसमेंट (डोमेस्टिक एण्ड इंटरनेशनल), यूएसपी, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, नेटवर्किंग एण्ड इंडस्ट्री इंटरफेस आदि थे, जिनकी कसौटी पर परखकर ये रैंकिंग प्रदान की गई।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने आरसीइटी बिजनेस स्कूल की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के लिये अनुभवी मार्गदर्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा देश तथा विदेश की कंपनियों में हमारे स्टूडेंट्स का कैम्पस प्लेसमेंट हमारी सफलता के मूल मंत्र रहे हैं जिसके आधार पर समूह लगातार सफलता हासिल कर रहा है।
प्रदेश के उत्कृष्ट मैनेजमेंट कॉलेज के रूप में वर्ष 2007 से संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल ने मैनेजमेंट एजुकेशन के क्षेत्र अनेक उपलब्धियाँ अर्जित की हैं और यहां के स्टूडेंट एमबीए की डिग्री हासिल कर देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं द्वारा कराये गये देश के टॉप बी-स्कूल्स के सर्वे में रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल को सिलिकॉन इंडिया बिजनेस स्कूल सर्वे में राज्य में पहला तथा देश में 31वें तथा बिजनेस टूडे मैगजीन सर्वे में राज्य में पहले स्थान से नवाजा जा चुका है।
आरसीईटी बिजनेस स्कूल की इस उपलब्धि पर रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी डॉ. अजय तिवारी, आरसीईटी के डीन स्टूडेंट सेक्शन तथा मैनेजमेंट विभाग के एचओडी डॉ. मनोज वर्गीस सहित समूह के समस्त कॉलेजों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल, डीन, विभागाध्यक्षों, फैकल्टीज तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *