शंकराचार्य के स्टूडेंट्स का Campus Selection
भिलाई। श्री शंकराचार्य टेकनिकल महाविद्यालय जुनवानी में Rotodine Industries के कैम्पस सलेक्शन में 6 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिए गए। जिसमें बी.कॉम., बीबीए एवं बीएससी (गणित) के विद्यार्थी प्रतिभागी थे। यह कंपनी केमिकल, मेटल और इक्यूपमेंट की निर्माता है। यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की गई। प्रथमत: लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात उत्तीर्ण विद्यार्थियों को साक्षात्कार से गुजरना पड़ा।इस प्रक्रिया में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई। जिसमें बी.बी.ए के 6 विद्यार्थी – साकेत साहू, एम.जी. समीर, निताई पाल, सारा खनम, बलवंत चैधरी और सिमरन कौर का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के सदस्यों सहित अन्य प्राध्यापक गण हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी बधाई प्रेषित की है।