Global Research के दुबई सेमीनार में मारिया एवं मिठ्ठू

maria-rizvi-mitthu-madamभिलाई। सइकोलाजी के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य करने वाली संस्था आईपीसी एकाडमी की हेड मिट्ठू एवं सहयोगी मारिया रिजवी साइकोलाजी पर आयोजित सेमीनार दुबई में शामिल होंगी। आईपीसी एकाडमी में फेस-टू-फेस, बच्चों में गुस्सा आना, चिड़चिड़ाहट, गलत आदत, जिद्दी होना, घरेलू परेशानियाँ, जीवन को खूबसूरत बनाने आदि विषयों पर संस्था बेहतर कार्य करती है।इस अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के सेमीनार में विभिन्न देशों – इरीन सुल्ताना (साऊदी अरेबीया), हाना बेराऊज, सेकल मेरियन (अलजिरीया), सुरभी अग्रवाल, मिट्ठू, सुनाली सरदाना, मारिया रिजवी (भारत), शादी, मिला सूर्ज फ्रासिंसको, जेसरीर दुलतरा (फिलीपीन), ए. कुची (लन्दन), फेती कालायात, तुरकान गुलेल आरी (टर्की), रो जांग चू (टाइवान) राती फदोला सैरिफ (इन्डोनेषिया), काजी मोहम्मद फैजल (बंगलादेश), अबदुल रहमान, अल्ताखैर (यू.ए.ई) सम्मिलित होंगे।
इस सेमीनार डॉ. एन.वी. जुमानी (आस्ट्रेलिया) सम्बोधित करेंगे। इस सेमीनार में शामिल होने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं व गृहणियों को होने वाली परेशानियों में और भी बेहतर तरीके से मार्गदर्शित किया जा सकेगा। मिट्ठू एवं मारिया रिजवी ने चर्चा के दौरान आगे बताया कि किसी भी कार्य को बेहतर करने हेतु निरन्तर उसे अपग्रेड करना जरूरी है। ताकि हम अपने आप को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर तरीके से स्थापित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *