Khajuraho ArtMart में जाएंगे 9 Artist

artist, artmartभिलाई। खजुराहो में 20 से 26 मार्च तक आयोजित आर्ट मार्ट इंटरनेशनल 2017 में डीपीएस भिलाई की ड्राईंग टीचर डॉ. सुनीता छत्तीसगढ़ के कलाकारों का नेतृत्व करेंगी। उनके साथ भारती सरवटे, अचला सिंह, नम्रता सिंह, हरी सेन, गिल्बर्ट जोसफ, गजेन्द्र सोनी, मोहन भरल, ताराकांत परिडा शिरकत करेंगे। आर्ट मार्ट इंटरनेशनल में पेंटिंग्स, ग्राफिक्स व स्कल्पचर्स पर एक एक्जीबिशन का आयोजन किया गया है। विभिन्न राज्यों से कलाकारों के ग्रुप को इसमें बुलाया गया है। ये कलाकार अपनी पेंटिंग को प्रदर्शित करेंगे। पेंटिंग 12 गुना 12 इंच आकार में होंगे। डॉ. सुनीता वर्मा ने बताया कि इस आर्ट मार्ट में देश विदेश के कलाकारों से मिलना और उनके पेंटिंग्स की एक्जीबिशन देखना एक अलग अनुभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *