छत्तीसगढ़ ने जीता बास्केटबाल फेडरेशन कप

भिलाई। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने पिछले दो सालों की नाकामी को दरकिनार करते हुए बास्केटबाल फेडरेशन कप-2017 अपने नाम कर लिया है। बेहद संघर्ष पूर्ण मैच में छत्तीसगढ़ ने 77-67 से इंडियन रेलवे को मात दे दी। तमिल नाडू बास्केटबाल एसोसिएशन और बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फायनल में प्रवेश किया।

हाफटाइम तक स्कोर रेलवे के पक्ष में 44-42 रहा। हाफटाइम के बाद पूनम चतुर्वेदी और शरणजीत कौर ने चुस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी और जीत अपने नाम कर ली। पूनम ने 28 और शरणजीत ने 27 अंक बनाए। रेलवे का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिता पॉलदुराई ने किया। अनिता ने 23 और नीना ने रेलवे के लिए 17 अंक बनाए। मेजबान तमिलनाडू को पराजित कर तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल ने कब्जा कर लिया।