छत्तीसगढ़ ने जीता बास्केटबाल फेडरेशन कप

Chhattisgarh team with the coveted Basketball Federation Cup Trophy
Chhattisgarh team with the coveted Basketball Federation Cup Trophy

भिलाई। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने पिछले दो सालों की नाकामी को दरकिनार करते हुए बास्केटबाल फेडरेशन कप-2017 अपने नाम कर लिया है। बेहद संघर्ष पूर्ण मैच में छत्तीसगढ़ ने 77-67 से इंडियन रेलवे को मात दे दी। तमिल नाडू बास्केटबाल एसोसिएशन और बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फायनल में प्रवेश किया।

Coach Rajesh Patel with tallest basket ball player Poonam Chaturvedi
Coach Rajesh Patel with tallest basket ball player Poonam Chaturvedi

हाफटाइम तक स्कोर रेलवे के पक्ष में 44-42 रहा। हाफटाइम के बाद पूनम चतुर्वेदी और शरणजीत कौर ने चुस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी और जीत अपने नाम कर ली। पूनम ने 28 और शरणजीत ने 27 अंक बनाए। रेलवे का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिता पॉलदुराई ने किया। अनिता ने 23 और नीना ने रेलवे के लिए 17 अंक बनाए। मेजबान तमिलनाडू को पराजित कर तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल ने कब्जा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *