मीडिया पर केन्द्रित रहा RIB का वार्षिकोत्सव

RIBभिलाई। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल राज्य का प्रथम आईबी स्कूल है। अपने वार्षिकोत्सव को अनोखा रुप देकर आजकल बच्चों में अखबार के प्रति रुझान कम होने को लेकर ‘मीमांसा’ की रचना की। स्कूल ने यह संदेश इस कृति द्वारा समाज के बच्चों को देने की कोशिश की कि बच्चों के ज्ञान में अखबार और मीडिया में रुझान रखने से बढ़ोतरी हो सकती है। एक अखबार ‘रुंगटा टाइम्स’ का प्रतिरूप बनाया गया और उसका विमोचन किया गया। तत्पश्चात प्रथम पृष्ठ पर हेड लाइन के रूप में ट्रंप के वीजा बैन को लिया गया। उस बैन के प्रति दुनिया भर के लोगों की प्रतिक्रिया को ड्रामा के रूप में दर्शाया गया।RIB-Bhilai-Raipurअंतर्राष्ट्रीय समाचार में मलाला का शांति संदेश और उसको और क्रियात्मक बनाने के लिए भाषण और संगीत एवं नृत्य की बेहतरीन जुगलबंदी बच्चों द्वारा दी गई। भारतीय समाचार पृष्ठ में अच्छी फसल की वजह से विभिन्न राज्यों में किस तरह से खुशी मनाया गया इस समाचार पर संगीत में प्रस्तुति दी गई।
स्थानीय समाचार में छत्तीसगढ़ पर शराब बंदी पर लोगों की राय को व्यंग्यात्मक ढंग से पेश किया गया और इसमें कपिल शर्मा और उसके सहयोगियो क्योंकि मिमिक्री की गई।
RIB-Nandanvanखेल पृष्ट में फुटबॉल टीम का सिलेक्शन और पेज 3 पर फैशन शो की प्रस्तुतियां दी गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में मीडिया के रोक पर विभिन्न मीडिया प्रमुखो से चर्चा भी की गई और किस वजह से रुझान कम हो रहा है और किस तरह से बच्चों को अखबार के प्रति आकर्षित किया जाए इस पर विश्लेषण किया गया।
अंतिम कड़ी में राज्य के सभी प्रमुख मीडिया प्रभारियों का सम्मान किया गया और बच्चों को साल भर के कार्यो और उपलब्धियों के लिए चेयरमैन संतोष रुंगटा एवं डायरेक्टर सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा एवं डॉ जवाहर सूरी शेट्टी द्वारा किया गया।
ग्रैंड फिनाले के रूप में एक रॉक बैंड परफॉर्मेंस एवं आईबी के लिए एक नया एंथम समस्त स्कूल के बच्चों द्वारा दिया गया और इस उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *