श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में जल संरक्षण

raksha singhभिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में जल संरक्षण दिवस का आयोजन एन.सी.सी. एवं इको क्लब के द्वारा मनाया गया। महाविद्यालय सभागार में इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे.दुर्गा प्रसाद राव ने एन.सी.सी. के छात्रों को जल के बहुमूल्य उपयोग बताते हुए शपथ दिलवाया कि जल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसे हमें व्यर्थ ही नहीं बहाना चाहिए। जितना हो सके उसे संरक्षण करना चाहिए। जल हर जीवों के लिये पहली प्राथमिकता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह ने बताया कि आज पूरे भारत में पानी की कमी 30 से 40 प्रतिशत से तीन गुना बढ़ गयी है। पूरे देश में जल का भूजल का स्तर प्रत्येक साल औसतन एक मीटर नीचे सरकता जा रहा है। नीचे सरकता भूजल का स्तर एक गंभीर चुनौती है।महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे.दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पानी की कमी सभी समस्याओं के बारे में हमें अपने आप को जागरूक रखना चाहिए। जिससे हम सभी प्रतिज्ञा ले और जल संरक्षण के लिए एक साथ आगे आये। जल संरक्षण विषय पर इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को पोस्टर प्रतियोगिताओं द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डाॅ. सोनिया बजाज एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डाॅ. अर्चना झा, डाॅ. श्रद्धा मिश्रा, श्री संदीप जसवंत, श्रीमती सुजाता गहरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *