संविद-17 में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा
भिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में चल रहे टेक्नो कल्चरल फेस्ट संविद-17 के दूसरे दिन भी छात्रों ने बड़े ही हर्षोउल्लाष के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से खेलकूद कार्यक्रमों में से टग आॉफ वार, आर्म रेसलिंग, गली क्रिकेट, कैरम, चेस, बैडमिंटन, स्नूकर व अन्य खेलों में संस्था के साथ-साथ अन्य कॉलेजों से आये हुए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते रहे।
तकनीकी कार्यक्रम के अन्तर्गत रोबोवार, रोबॉवीम, रोबोरेस, रोबोसुमो, कोडिंग, ब्रिज आईटीए लैन गेमिंग, सर्किट डिजाइनिंग, टेक्निकल मॉडल, टेक्निकल क्विज, माई इनोवेशन, वर्ड मॉर्ट, ब्लाइंड कोडिंग एवं अन्य दूसरे टेक्निकल कार्यक्रमों में भागीदारी की। दूसरे राउंड के लिये अपने-अपने टेक्निकल कार्यक्रमों में जगह सुनिश्चित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से प्रमुख रूप से सांग कम्पटीशन, डाँस कम्पटीशन, फोटोग्राफी, मूवी मेकिंग, फन फिएस्टा, टैलेंट हंट एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मनोरंजन करते हुए फाइनल राउंड के लिये जगह बनाई।