Eco Friendly Fogging Machine का लोकार्पण

BSPभिलाई। बीएसपी के महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) आलोक झा ने नये फागिंग मशीन Fogging Machine को टाउनशिप को लोकार्पित किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एस के जैन, मोहन देशपांडे एवं सुब्रत प्रहराज तथा डॉ जी के दुबे, डॉ एन के जैन, ए के पाण्डेय सहित नगर सेवाएँ विभाग एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के अलावा फागिंग मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी यूपीएल के डी व्ही एन मुर्ति, अभिजित सावंत एवं एम भास्कर विशेष रूप से मुंबई से आए थे। विदित हो कि यह फॉगिंग मशीन, पानी से फॉगिंग करने वाली मध्य भारत की पहली एवं देश की दूसरी पर्यावरण अनुकूल फॉगिंग मशीन है। इस मशीन की सहायता से भिलाई टाउनशिप को मच्छरों से मुक्त कराने में मदद मिलेगी। पानी से फॉग बनाने वाली इस मशीन को अमेरिका की लेको कंपनी ने यूपीएल लिमिटेड के सहयोग से संयंत्र को आपूर्ति की है। इस मशीन का वजन 316 किलोग्राम है जो 18 एचपी के पेट्रोल इंजिन से प्रचालित होता है। इस मशीन का फाग्युलेशन टैंक 56 लीटर, फ्लश टैंक 3.8 लीटर, पेट्रोल टैंक 40 लीटर का है। इस मशीन द्वारा 65 लीटर पानी मिश्रित दवा के छिड़काव में 5 लीटर पेट्रोल की आवश्यकता होती है। इस नयी मशीन से उडऩे वाले धुएँ में कमी आयेगी। जबकि अब तक उपयोग की जा रही थर्मल फॉगिग मशीन में प्रति ऑपरेशन 200 लीटर डीजल, 20 लीटर पेट्रोल एवं 10 लीटर दवा की आवश्यकता होती थी। अब इसकी बचत होगी।
वरिष्ठ प्रबंधक के के यादव एवं सहायक प्रबंधक आर के गुप्ता ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया और अंत में श्री यादव ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *