शिकागो में ‘नाचा’ ने किया इंडिया इंडिपेंडेन्स डे परेड

North America Chhattisgarh Associationशिकागो। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ‘नाचा’ ने यहां भारतीय स्वतंत्रता दिवस से पूर्व इंडिया इंडिपेंडेन्स डे परेड का आयोजन किया। इसमें बस्तर की संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति दी गई। मिडवेस्ट क्षेत्र में यह सबसे बड़ा भारतीय आयोजन है। तेजी से विकास की राह पर चल रहे छत्तीसगढ़ ने यहां अपनी संस्कृति एवं सभ्यता की एक झलक विश्व बिरादरी को दिखाई। नाचा की शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष एवं इस संस्था की संस्थापक सदस्य दीपाली सराओगी, रागिनी साहू, शशिकला साहू, वन्दन जायसवाल, सोनू जोशी, गनी साहू की टीम ने इसकी कल्पना की एवं क्रियान्वयन किया। NACHA-3 NACHA-1 NACHA India Independence Dayइनका सहयोग करने वालों में ब्रिजेश साहू, गणेश कर, तिजेन्द्र साहू, चितरंजन पटेल, लता पटेल, संजय देवांगन, शिशिर तिवारी, अभिजीत जोशी, रितेश मिश्रा, सृष्टि देवांगन, प्रशांत बंसल, नवीन साहू, निर्मल साहू, लक्ष्मिन साहू ने सहयोग किया। भारत से इस आयोजन में आरएन साहू, श्रीमती जानकी साहू एवं शंकर फतनानी भी शामिल हुए।
इंडिया इंडिपेंडेन्स डे का मुख्य आयोजन 15 अगस्त को भारतीय दूतावास में किया जाएगा। अमेरिका की धरती पर छत्तीसगढ़ एवं भारत की खुशबू फैलाने वाले इन महामानवों का हृदय से आभार।

2 thoughts on “शिकागो में ‘नाचा’ ने किया इंडिया इंडिपेंडेन्स डे परेड

Leave a Reply to Chhattisgarh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *