Dr-Sanjay-Goel-Dr-Rahul-Sin

Sparsh Multispeciality Hospital

भिलाई। केम्प क्षेत्र के एक युवक को स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में नया जीवन मिला है। एक हादसे में उसका पेट फट गया था और तीन पसलियां उसके लिवर में धंस गई थीं। अत्यंत गंभीर हालत में उसे देर रात स्पर्श लाया गया था। रात में ही उसकी सर्जरी की गई और अब वह पूरी तरह से ठीक है। स्पर्श के डायरेक्टर एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ संजय गोयल एवं सर्जन डॉ राहुल सिंह ने बताया कि केम्प क्षेत्र निवासी यह मरीज राजकुमार 7 अक्टूबर की रात को घर लौटते समय मुर्गा चौक के पास रेलिंग पर गिर पड़ा था। इससे रेलिंग के ऊपर बना नुकीला हिस्सा उसके पेट में धंस गया और पसलियां भी जोर से रेलिंग से टकराई थी। राहगीरों ने ही एम्बुलेंस को कॉल कर उसे अस्पताल पहुंचाया।

Full size460 × 301

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *