रूंगटा कैम्पस रायपुर में आईआईटी खड़गपुर द्वारा एंटप्रीनियरशिप ड्राइव

3000 से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल, एक्सपर्ट्स से सीखे उद्यमिता के गुर

RCET IIT Kharagpur Entrepreneurshipरायपुर। संतोष रूंगटा समूह द्वारा रायपुर के नंदनवन के समीप संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी-रायपुर) के सभागार में आईआईटी खड़गपुर के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर के एंटप्रीनियरशिप अवेयरनेस ड्राइव 2018 का भव्य आयोजन किया गया। इस इवेंट में रायपुर-भिलाई तथा इसकी परिधि में संचालित विभिन्न कॉलेजों के कुल 3000 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि यह आयोजन आईआईटी खड़गपुर के इस प्रयास के अंतर्गत किया गया कि युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाये। यह आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित किये जा रहे एंटप्रीनियरशिप ड्राइव का लगातार 10वाँ वर्ष था जिसका आयोजन हमारे समूह के रायपुर स्थित एजुकेशनल कैम्पस में किया गया। RCET Raipurइस इवेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं ने उद्यमिता के अवसरों को पहचाना है तथा इस क्षेत्र में बढ़ने तथा आनेवाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों से अवगत हुए हैं जो कि इनके जीवन के लिये कैरियर की दृष्टि से टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
इस एक दिवसीय इवेंट के दौरान युवाओं को मोटिवेट करने स्टार्टअप गीक्स फॉर गीक्स के फाउण्डर संदीप जैन, टेकिजर के सीईओ तथा फाउण्डर प्रवीण वाडलकर, टेडएक्स के स्पीकर तथा टूवर्ड्स ब्लॉकचेन के फाउण्डर अमन संडूजा तथा विक्रमादित्य तीर्थानी ने अपने उद्बोधन से युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने हेतु प्रेरित किया। प्रवीण वाडलकर ने अपने संबोधन में इस बात को फोकस किया कि युवाओं को एंटप्रीनियरशिप की फील्ड में क्यों आना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वयं के स्टार्टअप्स प्रारंभ कर युवा अपनी आकांक्षाओं तथा स्वप्नों को साकार करने के साथ-साथ देश के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। अमन संडूजा ने बेसिक्स आॅफ इमर्जिंग टेक्नालॉजी ब्लॉकचेन पर केन्द्रित अपने संबोधन में टेक्नालॉजी के बढ़ते हुए कदमों और इसकी उपयोगिता के संबंध में बताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बात निकलकर सामने आई कि स्टार्टअप के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस क्षेत्र में अपने स्वप्नों को साकार करने आवश्यक कदम उठाये ना कि केवल स्वप्न देखकर रह जाये। उन्हें इस बात का इंतजार नहीं करना है कि अवसर उनके दरवाजे पर दस्तक दे बल्कि, उन्हें अपने द्वार स्वयं ही बनाने होंगे। इस इवेंट के स्टूडेंट कॉडिर्नेटर आईआईटी खड़गपुर के आनंद जवादे ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर के ई-सेल द्वारा आयोजित किया गये इस इवेंट का विगत 10 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस अवेयरनेस ड्राइव का प्रारंभ 10 शहरों तथा 15000 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेशन के साथ हुआ था जो कि गतवर्ष तक 22 शहर तथा 30,000 स्टूडेंट्स तक पहुँच गया है। स्टूडेंट्स के मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए इस वर्ष के आंकड़े और भी अधिक आने की संभावना है। आईआईटी खड़गपुर की इ-सेल द्वारा स्टूडेंट्स के लिये प्रतिवर्ष बिजनेस मॉडल कॉम्पीटीशन एम्प्रसेरियो का आयोजन किया जाता है जिसमें विजेताओं के लिये ढाई करोड़ रूपयों के इनाम दिये जाते हैं। वर्ष 2019 में होने वाला एम्प्रेसेरियो 2019 का आयोजन इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल कॉम्पीटीशन (आईबीएमसी) के सहयोग से किया जा रहा है। इच्छुक स्टूडेंट्स आईआईटी खड़गपुर की ई-सेल की वेबसाइट पर जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इवेंट के दौरान संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, ग्रुप डायरेक्टर (टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर साइंस कॉलेज डॉ. वाय.एम. गुप्ता, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.के. देवांगन सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, हेड तथा फैकल्टी मेम्बर्स विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *