साइंस कालेज में कार्यशाला : मैथ्स ओलंपियाड से बौध्दिक क्षमता का आकलन

Maths Olympiadदुर्ग। विद्यार्थियों की बौध्दिक क्षमता के आकलन हेतु मैथेमेटिक्स ओलंपियाड श्रेष्ठ उपाय है। हायर सेकेण्डरी स्तर के गणित संकाय के मेधावी विद्यार्थियों को इसमें अवश्य भाग लेना चाहिए। ये उद्गार आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड की चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान रिसोर्स पर्सन ने व्यक्त किये। 10 से 13 जनवरी तक आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन सेंट जेवियर्स कालेज, अहमदाबाद के डॉ. उदयन प्रजापति ने किया।Maths Olympiadडॉ प्रजापति ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करने में वे कभी संकोच न करें। शंकारहित विद्यार्थी ही जीवन में सफल होता है। विशेष अतिथि डॉ. राजेन्द्र पावले, मुंबई विश्वविद्यालय एवं डॉ. संजीवनी धरे, रामनारायण रूईया, स्वशासी महाविद्यालय मुबंई ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने गणित विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड कार्यशाला पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सम्पूर्ण प्रदेश के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गणितज्ञों के अनुभव का लाभ प्राप्त होता है। आयोजन सचिव डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित है। इसमें प्रदेश के आरएमओ परीक्षा में चयनित कुल 39 विद्यार्थी एवं अंचल के विभिन्न स्कूलों के व्याख्याता भाग ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय समन्वयक आरएमओ एवं आईएनएमओ एवं बस्तर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. वी.के. पाठक ने स्वागत भाषण एवं अतिथियों का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के गणित विभाग के डॉ. पद्मावती, डॉ. विनोद कुमार साहू, डॉ. प्राची सिंह, श्रीमती अचर्ना पात्रा, श्रीमती शोभा रानी, कु. निधि शर्मा रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. अजय कुमार सिंह, भूगभर्शास्त्र विभाग के डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, इतिहास विभाग के डॉ. ज्योति धारकर, संस्कृत विभाग के श्री जैनेन्द्र कुमार दीवान, अथर्शास्त्र विभाग के डॉ. के. पद्मावती आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कु. पूजा घोष, कु. इला पटेल, कु. कविता वर्मा, कु. प्राची उपाध्याय, कु. रीना साहू, तेज कुमार देवांगन, चन्द्रप्रकाष चतुर्वेदी, दीपेष कुमार यादव द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *