संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीए/सीएमए/सीएस में उत्तीर्ण छात्रों के माता-पिता का हुआ सम्मान

Santosh Rai Instituteभिलाई। सीए/सीएमए/सीएस में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा सीएमए/सीए/सीएस उत्तीर्ण छात्रो के माता-पिता का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसपी दुर्ग प्रखर पाण्डे, कमिश्नर इंदौर रतन खटवानी, कल्याण पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एचएन दुबे, स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, कल्याण महाविद्यालय कॉमर्स पीजी कालेज के प्रोफेसर पीएस शर्मा शामिल हुए। Dr Santosh Rai Instituteजिन छात्र-छात्राओं के माता पिता का सम्मान किया गया उनमें प्रमुख रूप से सी.ए. फॉउण्डेशन से जसप्रीत कौर, साक्षी अग्रवाल, ज्योती आहुजा, रिषिता सामरा, हिमांशु वर्मा, मोहम्मद अयाज खान, मंजू ठाकुर, मयंक अग्रवाल शामिल हैं। सी.एम.ए. फॉउण्डेशन से याशिका तलरेजा, प्रखर शुक्ला, महिमा कोठारी, अभय चलपे, तन्नु, अमन सिंह सेन्गर, परितोष श्रीवास्तव, अभिषेक कांत, वासु तिवारी, रूपेश तिवारी, संचेयता भट्टाचार्या, सीमा अल्मस, अकांक्षा कुमारी प्रसाद, चंदन जेना, शुभोद्विप दास, मदन मिश्रा, सुभांश पाल, अल्का सिंह, अर्पित साहो, सौरभ वर्मा, मानसी तिकरिहा, षिवम दोषी, अनुभव दुबे, अनुराग मानिकपुरी, आर.एस.नितेष, वेद प्रकाश, रश्मि झारिया। सी.एस. फॉउण्डेषन से हशिर्ता मिश्रा, ईशा अल्ती, पलक सोनी, सुयष नेमा, पूरब पन्नालाल, प्रांजली कश्यप शामिल हैं।
डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र एैसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से साइकोलॉजिस्ट मिठ्टू मैडम, सी.ए.प्रवीण बाफना, सी.ए.केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी, प्रियंका शर्मा, अभिषेक राय, नेहा वर्मा हैं। डॉ. संतोषा राय ने चर्चा के दौरान बताया कि पूरे छ.ग. की एकमात्र एैसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सीए/सीएमए/सीएस, बीकॉम, परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। संस्था में छात्र-छात्राओं के सर्वागिंण विकास हेतु ध्यान दिया जाता हैं। वहीं संस्था मे साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं। ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सकें। संस्था में प्रतिदिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक नि:शुल्क छात्र-छात्राओं की पैरेन्टस के साथ कैरियर काउंसिलिंग की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *