भिलाई महिला महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला

Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विभाग में बायोसिस एसोसिएशन के अंतर्गत कमर्शिअल प्रोडक्शन ऑफ़ बॉयोफर्टिलाइजर्स एंड बायोपेस्टीसाइड्स यूसिंग बेसिलस थुरिंजेनेसिस एंड रोडोबेक्टर स्फेरोइड्स पर एन्थ्रअस बायोटेक हैदराबाद के डायरेक्टर एस बालाजी रॉव के सहयोग से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिरीष टांक, चेयरमैन एसआरटी एग्रो केमिकल थे।Bio Fertilizers and bio pesticidesइस अवसर पर प्रेम लाल धनकर साइंटिस्ट ए-2 मिल्क, बालाजी राव डायरेक्टर एन्थ्रअस बायोटेक लैब हैदराबाद, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या मदन मोहन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवम सूक्ष्मजीव विभाग द्वारा कराई गई कार्यशाला के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र गुप्ता, उप प्राचार्य श्रीमती अनीता नरूला एवम अन्य विभाग की विभागाध्यक्ष उपस्तिथ थे। अतिथियों ने सूक्ष्मजीवों के उपयोग से खेती में फसल की पैदावार बढ़ाने के बारे में बताया। सूक्ष्मजीव विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना साहू ने इस कार्य शाला के महत्व को विस्तार में समझाया।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने नए प्रयोग किये तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन तथा सचिव सुरेंद्र गुप्ता द्वारा पुरस्कार दिया गया। बालाजी राव ने कार्यशाला के बारे में संक्षेप में बताया तथा चार छात्रों – रागिनी सिंग, नेहा साहू, आकांक्षा लाकरा, जागृति प्रसाद का प्लेसमेंट हुआ।
भिलाई महिला महाविद्यालय और एन्थ्रअस बायोटेक लैब हैदराबाद के बीच एमओयू साइन किया गया। अंत में छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
सूक्ष्मजीव विभाग की प्राध्यापिकाएं डॉ वर्षा चंद्राकर, भाविका शर्मा एवम साधना गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *