पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ

Admissions open in Sundar Lal Sharma Open Universityभिलाई । शैक्षणिक सत्र् 2020-21 के लिए पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों में आनलाइन प्रवेश 16 जून से आरम्भ हुए। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर है। दूरवर्ती शिक्षा पद्वति के माध्यम से स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाम व बीबीए पाठ्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। उम्र का कोई बंधन नही है। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाज, राजनितिशाश्त्र व शिक्षा, एम काम, एमएसडब्लू तथा एमएससी (गणित) के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए संबंधित विषय की स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों में पी.जी.डी.सी.ए, पी.जी.डिप्लोमा इन योग साइॅस, पी.जी.डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पी.जी.डिप्लोमा इन ह्युमन रिसोर्स मेनेजमेंट, पी.जी.डिप्लोमा इन मार्केटिंग मेनेजमेंट , पी.जी.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेषन , पी.जी.डिप्लोमा इन होटल मेनेजमेंट, पी.जी.डिप्लोमा इन टूरिज्म मेनेजमेंट, पी.जी.डिप्लोमा इन लेबर ला, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्राडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्युमीडिया, पी.जी.डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर ला के अलावा छत्तीसगढी भाषा एवं साहित्य में पी.जी.डिप्लोमा के एक वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए भी स्नातक होना आवष्यक है। डी.सी.ए तथा रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान, सर्टिफिकेट इन गुडस एन्ड सर्विस टेक्स के पाठ्यक्रम में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग के समन्वयक डॉ. डी. एन. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल आनलाइन पद्वति से होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.pssou.ac.in या www.pssou.online/portal/ ) में लाग-इन कर अभ्यर्थी आनलाइन प्रवेश ले सकेंगे। पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान भी आनलाइन ही स्वीकार किया जावेगा। डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को प्रवेश के लिए अधिकृत नही किया गया है। अतः इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही अपने घर या कही से भी आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं तथा साथ ही शिक्षण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। क्षेत्रीय केन्द्र अथवा महाविद्यालयों में स्थापित अध्ययन केन्द्रों से विद्यार्थी दूरभाष या स्वयं उपस्थित होकर अधिक जानकारी या मार्गदर्शन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *