दीपावली पर एमजे स्कूल ने कराई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

MJ School Competitionsभिलाई। दीपावली के उपलक्ष्य में एमजे स्कूल ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। तीन वर्गों में विभाजित इस प्रतियोगिता में 0 से 3 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए पारम्परिक परिधान, 3 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए चित्र बनाना एवं रंग भरना तथा 6 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए दीया सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 8 से 10 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए माता के साथ फायरलेस कुकिंग एवं रंगोली की प्रतियोगिता रखी गई।चित्रांकन में मौलिक, वर्णिका तथा दृष्टि थापा, पारम्परिक परिधान स्पर्धा में जोहान अहमद एवं शिवांश वर्मा तथा दीया सजाओ स्पर्धा में रक्षक पुन्नाल, जगन्नाथ पण्डा एवं नेहा वर्मा को क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। आरती थाली सजाओ में रेवा पुन्नाल, रंगोली में प्रियांश मेश्राम एवं राजवी पुन्नाल तथा फायरलेस कुकिंग में आंचल शिन्दे को पुरस्कृत किया गया।

One thought on “दीपावली पर एमजे स्कूल ने कराई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

Leave a Reply to Megha verma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *