Gothans to be developed as Livelihood Centres

गौठान को आजिविका के ठौर के रुप मे विकसित करें : कलेक्टर

बेमतरा। कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बाड़ी के क्रियान्वयन के संबंध मे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश ने गौठान-चारागाह को आजिविका से जोड़ते हुए स्व-सहायता समूह के जीवन स्तर मे सुधार लाने निर्देशित किया। शनिवार को जनपद पंचायत साजा के सभाकक्ष आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने गौठान एवं चारागाह मे लाईव फेंसिंग, बांस, करोंदा इत्यादि के माध्यम से घेरा किए जाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने चारागाह सीपीटी सह वृक्षारोपण हेतु स्वीकृत कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। गौठान एवं चारागाह मे तकनिकी मार्गदर्शन हेतु कृषि विभाग के अधीनस्त कर्मचारियों/अधिकारियों एसडीओ, आरएईओ का गौठानवार ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने समस्त गौठानों मे अधिक से अधिक वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन करने तथा वर्मी कल्चर (केंचुआ उत्पादन) तैयार किए गये वर्मी कम्पोष्ट के उठाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा किसानों को प्रात्साहित करने निर्देशित किया। जिलाधीश ने यह भी कहा कि चारागाह विकास कार्य हेतु 300 किलोग्राम ज्वार बीज एवं 1.5 लाख नेपीयर रुठ उपलब्ध कराते हुए जनपद पंचायत साजा के 10 एवं नवागढ़ के एक इस प्रकार कुल 11 चारागाह हेतु बीज समय सीमा मे उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नेपीयर रुठ चारा बीज की आवश्यकता होने पर सभी जनपद पंचायत के सीईओ आवश्यकतानुसार उप संचालक पशुधन विकास विभाग को डिमाण्ड भेजेंगे। उप संचालक पशुपालन विभाग को समय सीमा मे उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। गौठान ग्राम मे सब्जी बीज उपलब्ध कराये जाने हेतु उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए गए।
जिले मे कुल स्वीकृत 385 गौठानों में प्रत्येक गौठान हेतु स्व-सहायता समूहों को चिन्हांकित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। चारागाह विकास हेतु समय सीमा निर्धारित किया गया है जिसमें 10 जुलाई तक स्थल चिन्हांकित कर स्वीकृति कराया जाना है तथा 20 जुलाई तक चारा गाह मे तैयारी हेतु फेंसिंग, जुताई, गढ्ढ़ा खुदाई आदि कार्य पूर्ण करते हुए 21 से 30 जुलाई तक वृक्षारोपण, चारा बोआई का कार्य पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि अपूर्ण एवं अप्रारंभ गौठान निर्माण कार्य मे प्रगति लाते हुए समय सीमा मे पूरा करें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा रश्मि ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ साजा कांति धु्रव, एस डी ओ (पीडब्ल्यूडी) बी के पटेल, बीएमओ साजा डॉ. एके वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेन्द्र ठाकुर, प्रभारी तहसीलदार तार सिंह खरे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *