Induction programme at Tamaskar Govt. PG College Durg

तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय में नवप्रवेशितों का इंडक्शन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में नव प्रवेषित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 नवम्बर को बी.एससी. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष बायोलॉजी एवं गणित समूह के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, ग्रंथालय सुविधा एवं परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया। प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। Induction Programmeडॉ. जगजीत कौर सलूजा ने महाविद्यालय में उपलब्ध अधोसंरचना की जानकारी दी। डॉ. अनुपमा अस्थाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनसे सकारात्मक सहयोग एवं उत्कृष्ट आचरण की अपील की। डॉ. एस.डी. देशमुख ने स्वशासी प्रकोष्ठ के अंतर्गत परीक्षा से संबंधित जानकारी एवं क्रीडा अधिकारी लक्ष्मणेन्द्र कुलदीप ने क्रीड़ा से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक दी तथा उनसे अधिक से अधिक संख्या में क्रीड़ा में अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया। डॉ संजू सिन्हा ने महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से महाविद्यालय की गरिमा अनुसार व्यवहार की अपेक्षा की। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *