MSSCT distributes goodies on Deepawali

मां शारदा ट्रस्ट द्वारा दीपावली पर दीया, तेल और मिठाइयों का वितरण

भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘लिबास’ कार्यालय में 23 अक्टुबर को ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दीया, तेल और मिठाई का वितरण किया जाएगा. समाज सेवा के क्षेत्र में करने वाली संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘लिबास’कार्यालय के माध्यम से न केवल कपड़ों का वितरण किया जाता है वरन् जरूरत पड़ने पर बरसात में छाता, गर्मी में चप्पल, ठण्ड मे गर्म कपड़े, छात्रों को सायकिल आदि का वितरण भी किया जाता है.
उपरोक्त सेवा कार्य में ट्रस्ट की सदस्य डाॅ. श्रीलेखा विरूलकर, अभिशेक राय, अमनराय, डाॅ. रिया, देवतीरथ साहू, सी.ए. दिव्या रत्नानी, जी. आदित्य, ज्ञान प्रकाश साहू, सी.एम.ए. तेजस साहू, मृदु लखोटिया, अपूर्वा मिश्रा, डाॅ. मिट्ठू, अमित श्रीवास्तव, सपना श्रीवास्तव, विकास जैन, हिमांषु पांडे, फजल फारूखी का विशेष सहयोग है.
ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. संतोष राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये दीपावली का त्यौहार दियों के माध्यम से मनाने का प्रण किया हैं. ट्रस्ट का उद्देश्य आनेवाले समय में छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *