Parents Teachers Meet at Nikum College

निकुम महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन

दुर्ग. स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय, निकुम में 20 जनवरी को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम समस्त अभिभावकों का महाविद्यालय परिवार की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात् सहायक प्राध्यापक पूजा सोढ़ा, (संयोजक) ने बैठक का एंजेडा प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ.डी.के. बैलेन्द्र सर ने अपने उद्बोधन भाशण में कहा की नवीन महाविद्यालय में सुविधाओं का अभाव होता है, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सीमित साधन में छात्राओं को प्रामाणिक शिक्षा प्रदान कर रहें. मंच संचालन कर रही अन्नपूर्णा यादव सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र ने समस्त प्राध्यापकों का अभिभावकों से परिचय कराया. बैठक के एजेण्डा पर प्राध्यापकों व अभिभावकों के मध्य विचार विमर्ष किया गया तथा बैठक के एजेण्डा के तहत् शिक्षक-अभिभावक परिषद का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में लेखा बेलचंदन और सचिव पद पर भेलसिंह देशमुख को समस्त अभिभावकों द्वारा मनोनीत किया गया एवं प्राचार्य द्वारा दोनों पद की गरिमा सहिष्णुता की शपथ दिलाई गई.
बैठक के अंत में अभिभावकों ने छात्रों के समग्र विकास के लिए व्यावहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया तथा प्राध्यापकों के षिक्षण पद्धति की सरहाना की तथा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रिया के लिए साधुवात दिया.
छात्र-छात्रों को वार्शिक परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित होने वाली प्री-फाइनल में पाल्य की सुनिश्चित करने लिए अभिभावक को आग्रह किया गया.
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन अंजु रानी ठाकुर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *