भारती विश्वविद्यालय में ‘कविता लिखो प्रतियोगिता’ का आयोजन
दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संत महात्माओं के उद्गार पर प्रकाश डालने के लिए ‘संतों पर कविता लिखो प्रतियोगिता” आयोजित की गई. प्रतियोगिता का विषय संतों की जीवनी तथा उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को प्रदर्शित करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. समन सिद्दीकी ने किया. इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास और उत्साह से भाग लिया. छात्रा मोनिका साहू ने संत दर्शन सिंह जी महाराज पर, देविका ने संत गुरु घासीदास पर, संदीप मरकाम ने संत इंद्रजीत भलेराव पर और मरियम शानिया ने संत कबीर दास पर कविता लिखी.
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. भावना जंघेल, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर एवम इंजीनियरिंग तथा डा. संचिता चटर्जी, सहायक प्राध्यापिका राजनीति शास्त्र शामिल थे. सभी कविताओं के अवलोकन उपरान्त प्रथम स्थान पर बी.एस सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा मरियम सानिया, द्वितीय स्थान पर एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर का छात्र संदीप मरकाम तथा तृतीय स्थान पर एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मोनिका साहू रहीं . विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर इनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम के अंत में डा. चांदनी अफसाना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया . इस प्रतियोगिता में डा. स्मृति खारा तथा डा. अंशुदीप खलखो सहित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन में सहयोग प्रदान किया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डॉ. एच के पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ.