SSMV students connect to heritage of Maharashtra under EBSB

महाराष्ट्र के पुरातात्विक स्थलों से जुड़े शंकराचार्य के विद्यार्थी

भिलाई. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 25 जनवरी को धोटे बंधु कॉलेज के साथ महाराष्ट्र के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 35 विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत रत्नागिरी के राॅक आर्ट, अजंता एलोरा गुफा एवं लौहगढ़ किला के बारे में यूट्यूब विडियों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा जानकारी दी गई. इसमें इन स्थलों की वास्तुकला, शिल्पविद्या एवं इतिहास का वर्णन किया गया.
इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित थे उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी नई पीढ़ी को हमारे भारत की ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों की जानकारी प्रदान करते हैं. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम और होने चाहिए जिससे लोगों में हमारे भारत के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों की प्रति जागरूकता बढ़े.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापिका शिक्षा विभाग ने किया. आईक्यूएसी समन्वयक डॉ राहुल मेने, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग तथा कम्प्यूटर विभाग की सहायक प्राध्यापक पूनम यादव, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की सहायक प्राध्यापक रचना तिवारी एवं भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक हर्षा सिंह बैस उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *