पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ
दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के तत्वावधान में प्लेसमेंट सेल के अन्तर्गत संचालित शिक्षा दान योजना के तहत महाविद्यालय के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की जा रही है. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में इसका उद्घाटन किया गया. विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर, बालोद प्राची ठाकुर उपस्थित थीं.
अतिथियों ने आसान तरीकों से बताया कि खुद को परिवर्तित करते हुए व समय को व्यवस्थित कर हर अवसर को पकड़ते हुए अपनी रूचि के अनुसार काम करें तो निश्चित ही सफलता मिलती है. कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. क्या करना है उसे फोकस करते हुए काम करने से सफलता आसानी से मिलती है. इस संदर्भ में दोनों वक्ताओं ने महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित 200 से अधिक विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. उन्होंने बताया कि पीएससी, यूपीएससी, आदि की तैयारी एवं साक्षात्कार के समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन सिंह के द्वारा उत्साह वर्धन किया गया. अध्यक्ष की आसंदी से वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. राजेन्द्र चौबे ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारण के प्रति फोकस करने और उसे क्रियान्वित करने पर बल दिया. शिक्षादान योजना के उद्देश्यों पर प्रभारी डाॅ. सुचित्रा शर्मा ने प्रकाश डाला और बताया कि यह योजना कोविड काल के दौरान 2020-21 से आॅनलाइन प्रारंभ की गई थी.
कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के डाॅ. ए. एन. शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षादान योजना मंे प्रतिभागिता की नियमावली को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अंशुमाला चंदनगर ने किया. अतिथि परिचय डाॅ. कल्पना अग्रवाल एवं डाॅ. अलका मिश्रा ने किया. अंत में आभार प्रदर्शन प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डाॅ. पद्मावती ने किया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों से प्राध्यापक डाॅ. ए. के. खान, डाॅ. अनिल कश्यप, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. शकील हुसैन, डाॅ. अश्वनी महाजन, डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. एलिजाबेथ भगत एवंअतिथि प्राध्यापक अर्चना पात्र, विद्या जायसवाल, अंबे साहू, अतिथि सिंह एवं राधिका उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोती राम साहू एवं ललिता ताम्रकार की सक्रिय भागीदारी रही. निशुल्क आॅनलाइन कोचिंग में अब तक 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.