Competitions mark Abe Lincolns Birthday at Bharati

अब्राहम लिंकन की जन्मवार्षिकी पर भारती विवि में निबंध लेखन

दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के जन्मदिवस पर भाषण, निंबध तथा लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की परिकल्पना व समन्वनयन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. राजश्री नायडू द्वारा किया गया. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गायत्री गौतम, डाॅ. दीप्ति अग्रवाल और दुर्गा श्रीवास्तव द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया गया.
निबंध व भाषण प्रतियोगिता में भारती विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. निंबंध प्रतियोगिता का विषय ‘अब्राहम लिंकन: एक महान राष्ट्रपति और सहज व्यक्तित्व’ था. भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘अब्राहम लिंकनः एक अद्वितीय व्यक्तित्व ’ जबकि लघु नाटिका का विषय ‘‘अब्राहम लिंकन एक प्रेरणा स्रोत’’ था. निंबध व भाषण प्रतियोगिताओं में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रविष्ठियां प्राप्त हुईं जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मण्डल ने विजेताओं का चयन किया. निबंध प्रतियोगिता में अंजलि देवांगन, बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, एकता पात्रे, डी.एलएड. ने द्वितीय स्थान और थालेश्वर, बी.एड. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में लेमिन सिन्हा, बी.एड. चतुर्थ सेमेसटर ने प्रथम और रश्मि बीएड प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार लघु नाट्य प्रतियोगिता में बहुत सी प्रविष्ठियां आईं जिनमें नीरज, अंकिता, रश्मि, सीमा, चन्द्रकला समूह, माधुरी, वर्षा विभा, विकास, अंगद समूह, हेमपुष्पा, लक्ष्मीसाहू, नितेश यदु, थालेश्वर, प्रिया साहू समूह और अदिति सिंह, आस्था जोशी, वैभव व रूचि बघेल समूह ने लघु नाट्य का प्रदर्शन किया.
उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डाॅ. एच.के. पाठक और कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की प्रेरणा से आयोजित हुआ. कुलाधिपति ने छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *